बीजेपी की सरकारें बिगड़ती कानून व्यवस्था के लिए जिम्मेदार: कांग्रेस

विवादास्पद फिल्म ‘पद्मावत’ को लेकर देश भर में हो रहे विरोध प्रदर्शनों पर कांग्रेस ने भाजपा की केंद्र और राज्य सरकारों को कानून व्यवस्था की बिगड़ती हालत के लिये जिम्मेदार ठहराया;

Update: 2018-01-25 16:18 GMT

नयी दिल्ली। विवादास्पद फिल्म ‘पद्मावत’ को लेकर देश भर में हो रहे विरोध प्रदर्शनों पर कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी की केंद्र और राज्य सरकारों को कानून व्यवस्था की बिगड़ती हालत के लिये जिम्मेदार ठहराते हुए आज कहा कि हिंसा के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।

कांग्रेस की प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं से बातचीत में आरोप लगाया कि सरकार ने फिल्म ‘पद्मावत’ जारी करने को लेकर पर्याप्त तैयारी नहीं की जिसके कारण देशभर में खास तौर पर भाजपा शासित राज्योें में कानून व्यवस्था की हालत लगातार खराब हो रही है।

उन्होेंने कहा कि सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी काे फिल्म जारी होने से पहले संबंधित पक्षों के साथ बातचीत करनी चाहिए थी।

उन्हें ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए थी जिसे सभी पक्ष स्वीकार करते। उन्होेंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह को भी कानून व्यवस्था की स्थिति सुधारने के लिए तत्काल कदम उठाने चाहिए और हिंसा के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।

 

Tags:    

Similar News