हरियाणा में फिर से भाजपा की सरकार बनेगी :तोमर
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने आज दावा किया कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी 75 सीटों पर जीत हासिल कर राज्य में फिर से सरकार बनायेगी ।;
नई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने आज दावा किया कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी 75 सीटों पर जीत हासिल कर राज्य में फिर से सरकार बनायेगी ।
तोमर जो भाजपा के हरियाणा चुनाव के प्रभारी हैं , ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि उनकी पार्टी पूरी ताकत से चुनाव लड़ रही है और उसे जनता का अभूतपूर्व समर्थन मिल रहा है । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चार चुनाव सभाओं के लिए सहमति दे दी है। श्री मोदी 14 से 18 अक्टूबर के दौरान बल्लभगढ , कुरुक्षेत्र , हिसार और चरखी दादरी में चुनाव सभाओं को सम्बोधित करेंगे ।
उल्लेखनीय है कि हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों पर 21 अक्टूबर मतदान होना है ।
उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह , गृह मंत्री और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने चुनाव प्रचार के लिए अपनी सहमति दे दी है ।