बेटे को बचा रही है भाजपा सरकार : तंवर
हरियाणा के भाजपा नेता के बेटे की ओर से छेड़छाड़ के मामले पर कांग्रेस नेता ने कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि इस तरह के आरोपों पर कमजोर धाराएं लगाना साफ दर्शाता है कि आरोपियों को बचाने की कोशिश हो रही है;
हिसार। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक तंवर ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला के बेटे विकास बराला की ओर से लड़की से छेड़छाड़ करने के मामले पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि इस तरह के संगीन आरोपों पर कमजोर धाराएं लगाना साफ दर्शाता है कि आरोपियों को बचाने की कोशिश हो रही है।
श्री तंवर ने यहां जारी बयान में आरोप लगाया कि बेटी बचाओ का नारा देने वाली पार्टी की सरकार बेटी नहीं, बेटे को बचा रही है।
श्री तंवर ने कहा कि जिस सरकार की पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष का बेटा सरेआम सड़क पर जाती बेटी को किडनैप करने की कोशिश करता हो, उस पार्टी की सरकार में बेटियों की इज्जत की सुरक्षा की बात सोचना भी बेमानी है।
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा में जरा सी भी नैतिकता है तो वह तुरंत अपने प्रदेशाध्यक्ष से सभी पदों से इस्तीफा ले।