भाजपा सरकार ने महंगाई, भ्रष्टाचार और रोजगार के लिए भटकता नौजवान दिया : कमलनाथ

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा की सरकार ने अपने शासन के दौरान प्रदेश को महंगायी, भ्रष्ट्राचार और रोजगार के लिए भटकता नौजवान दिया है;

Update: 2023-11-14 09:05 GMT

नर्मदापुरम। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार ने अपने शासन के दौरान प्रदेश को महंगायी, भ्रष्ट्राचार और रोजगार के लिए भटकता नौजवान दिया है।

श्री कमलनाथ ने जिले के पिपरिया विधानसभा में कांग्रेस की जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश की तस्वीर आपके सामने है, भाजपा ने आज प्रदेश को चौपट प्रदेश बनाकर रख दिया है। वे नौजवानों को देखते हैं तो उन्हें बड़ी चिंता होती है, क्योंकि इन नौजवानों से पूरे मध्यप्रदेश का निर्माण होना है, लेकिन अगर इन्हीं का भविष्य अंधकार में रहा तो किस तरह से निर्माण होगा।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा मशीन डबल स्पीड से चल रही है। उन्होंने कहा कि वे पूरे प्रदेश में घूमते हैं, किसान मिलते हैं और उनसे कहते हैं कि उन्हें खाद दिलवा दीजिए। उन्होंने कहा कि आज नौजवान बिना काम के, किसान बिना दाम के, फिर श्री चौहान किस काम के है। 15 महीने की सरकार पर बोलते हुए श्री कमलनाथ नें कहा कि हमने 27 लाख किसानों का कर्ज माफ किया। हमने नर्मदापुरम में 53 हजार किसानों का 225 करोड़ का कर्जा माफ़ किया था। हमने 15 महीने की सरकार में 1000 गौशाला में बनवाई थी।

श्री कमलनाथ ने यह भी कहा कि हमारी सरकार आते ही हम फिर से किसानों का कर्ज माफ़ करेंगे, हमारी सोच है कि किसानों की जेब में पैसा पहुंचे और उसे फसल का सही दाम मिले। हमारी सरकार थी तब किसानों को खाद और बीज के लिए भटकना नहीं पड़ता था। आप हमारी 15 महीने की सरकार के गवाह हैं। उन्होंने कहा कि वे आपको बताना चाहते हैं कि कांग्रेस की सरकार आने पर हम सभी माताओं और बहनो को 1500 रूपये प्रति महीने सम्मान राशि देंगे, गैस का सिलेंडर 500 रूपये में देने का काम करेंगे। श्री चौहान को आज प्रदेश का परेशान किसान और रोजगार के लिए भटकता नौजवान नहीं दिखता है।

उन्होंने जनता से अपील करते हुये कहा कि आप सच्चाई को सामने रख लीजिएगा और जब आप मतदान करने के लिए बटन दबाए तो कांग्रेस के वचन पत्र को जरूर ध्यान में रखिएगा। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि ज़ब आप सच्चाई का बटन दबाएंगे तब आप मध्यप्रदेश के भविष्य, युवाओं के भविष्य और माता बहनों के भविष्य के लिए बटन दबाने का काम करेंगे। श्री कमलनाथ ने सीहोर और रतलाम में भी जनसभाओं को संबोधित किया।

Full View

Tags:    

Similar News