अमित शाह के बंगाल दौरे से पहले भाजपा को लगा झटका, दर्जन भर से अधिक नेताओं ने छोड़ी पार्टी
2021 के विधानसभा चुनाव में मिली करार हार के बाद से पश्चिम बंगाल में भाजपा को लगातार झटके पे झटका मिल रहा है;
नई दिल्ली। 2021 के विधानसभा चुनाव में मिली करार हार के बाद से पश्चिम बंगाल में भाजपा को लगातार झटके पे झटका मिल रहा है। कई भाजपा विधायकों के विद्रोह करने के बाद हालिया आसनसोल लोकसभा चुनाव में पार्टी अपनी सिटिंग सीट भी गंवा बैठी।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के प्रस्तावित बंगाल दौरे से पहले बड़ी संख्या में भाजपा नेताओं ने पार्टी छोड़ी है। उत्तर 24 परगना के बारासात में पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष समेत 15 नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
बता दें कि अमित शाह 4 मई को तीन दिवसीय बंगाल दौरे पर आ रहे हैं। भाजपा के राज्य उपाध्यक्ष सौमित्र खान ने दौरे की जानकारी देते हुए कहा कि गृह मंत्री शाह 4 मई को पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगे। बैठक में शाह कार्यकर्ताओं से संगठन के कामकाज को लेकर प्रतिपुष्टि भी लेंगे। आसनसोल लोकसभा उपचुनाव में मिली करारी हार को देखते हुए इसे काफी अहम माना जा रहा है।