लोकसभा चुनाव की रणनीति पर भाजपा कार्यकारिणी की बैठक में होगा मंथन
लाेकसभा चुनाव से पहले महागठबंधन की तैयारी में जुटे विपक्ष की रणनीति को विफल करने और राज्य में 50 फीसदी वोट हासिल करने की कवायद के तहत मेरठ में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिग्गज शनिवार से दो दिवसीय;
मेरठ। लाेकसभा चुनाव से पहले महागठबंधन की तैयारी में जुटे विपक्ष की रणनीति को विफल करने और राज्य में 50 फीसदी वोट हासिल करने की कवायद के तहत मेरठ में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिग्गज शनिवार से दो दिवसीय बैठक में मंथन करेंगे।
बैठक के शुभारम्भ केन्द्रीय गृहमंत्री और पूर्व भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह करेंगे जबकि रविवार को मौजूदा भाजपा अध्यक्ष अमित शाह नेताओं और कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिये जीत का मंत्र देंगे। बैेठक के दोनो दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पार्टी के प्रदेेश अध्यक्ष डा महेन्द्र नाथ पांडेय मौजूद रहेंगे।
बैठक में भाजपा के सभी विधायकों और सांसदों को आमंत्रित किया गया है। लोकसभा चुनाव के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण बैठक में पार्टी की भावी रणनीति और कार्यक्रमों का ब्लूप्रिंट तैयार किया जायेगा।
कार्यकारिणी की बैठक के बाद रविवार को शाह शहर के एक होटल में विधायकों और सांसदो से अलग से विचार विमर्श करेंगे और उनसे चुनावी रणनीति बनाने के बारे में सुझाव मागेंगे। वाराणसी के सांसद एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अलावा सूबे के सभी सांसद पार्टी अध्यक्ष की इस बैठक में मौजूद रहेंगे।