भाजपा ने देश के विकास को किया बाधित: सपा-बसपा

बसपा और सपा ने भाजपा पर देश के विकास को बाधित करने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि इसके शासन में गरीबी बढ़ी और उनके साथ अन्याय भी हो रहा है

Update: 2019-05-14 19:33 GMT

बलिया। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और समाजवादी पार्टी(सपा) ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर देश के विकास को बाधित करने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को कहा कि इसके शासन में गरीबी बढ़ी और उनके साथ अन्याय भी हो रहा है ।

बसपा प्रमुख मायावती और सपा प्रमुख अखलेश यादव ने लोकसभा चुनाव में दोनों पार्टियों के गठबंधन प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव सभाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने आम लोगों के विकास का ख्याल नहीं किया है बल्कि इनकी नीतियों से धन्नासेठों को फायदा हुआ है । 

मायावती ने कहा कि आरक्षण को अब भी प्रभावी ढंग से लागू नहीं किया गया है बल्कि इसे खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है । गठबंधन की सरकार बनने पर निजी क्षेत्र में भी आरक्षण को लागू करने का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने भाजपा पर संविधान के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाते हुए कहा कि देश के तानेबाने को ध्वस्त करने का प्रयास किया जा रहा है । 

उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल के दौरान मोदी सरकार ने किसी भी काम को योजनाबद्ध तरीके से नहीं किया है। नोटबंदी एवं सेवा एवं वस्तु कर (जीएसटी) को आनन-फानन में लागू किया गया जिसके कारण लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा तथा देश के विकास कार्य बाधित हुए। छोटे-छोटे कल कारखानों के बंद होने से गरीबों के रोजगार समाप्त हो गये। इसी तरह से जीएसटी के लागू किये जाने से व्यापारियों को अब भी भारी परेशानी हो रही है ।

Full View

Tags:    

Similar News