भाजपा का राहुल पर पलटवार, कहा ट्वीट दिवालियेपन की निशानी

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुजरात में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी को नकारते हुए आज कहा कि श्री गांधी के ट्वीट उनके राजनीतिक दिवालियेपन को उजागर करते हैं;

Update: 2017-10-10 20:48 GMT

नयी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुजरात में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी को नकारते हुए आज कहा कि श्री गांधी के ट्वीट उनके राजनीतिक दिवालियेपन को उजागर करते हैं।

पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में एक सवाल के जवाब में कहा कि श्री राहुल गांधी का गुजरात में कोई आधार नहीं है। वह केवल ट्वीटर पर ही मौजूद हैं।

उन्होंने कहा, “अगर ज़मीनी ताकत हो तो सोशल मीडिया एवं ट्वीट ताकत में नया आयाम जोड़ता है लेकिन अगर ज़मीन पर आप खंडहर हों तो ट्वीट आपके दिवालियेपन को उजागर करते हैं।”

श्री गांधी के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में महिलाओं की गैरमौजूदगी संबंधी बयान के बारे में श्री जावड़ेकर ने कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष को अपनी जानकारी दुरुस्त करनी चाहिए और जानना चाहिए कि शाखा के साथ ही राष्ट्रीय सेविका समिति की भी शाखा लगती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में भगदड़ मची है।

गुजरात में श्री शंकर सिंह वाघेला के नेतृत्व में विभाजन हो गया है। अमेठी में अनेक कांग्रेसी भाजपा में आए हैं। भाजपा महाराष्ट्र, मणिपुर, कर्नाटक में भी कांग्रेस के ‘अच्छे लोगों’ को पार्टी में ले रही है।

असम एवं उत्तराखंड के बाद आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में कांग्रेस का नामनिशान नहीं रह जाएगा। कर्नाटक में लिंगायत समुदाय द्वारा पृथक धर्म के रूप में पहचान की मांग किए जाने की रिपोर्ट के बारे में पूछे जाने पर पार्टी में कर्नाटक चुनाव के प्रभारी श्री जावड़ेकर ने कहा कि मुख्यमंत्री सिद्धारामैया का खेल समाज को जाति धर्म के आधार पर तोड़कर राज करने का है जबकि भाजपा सबको जोड़ कर समृद्ध बनाना चाहती है।

Tags:    

Similar News