भाजपा ने कांग्रेस की झूठी शिकायतों पर मामला दर्ज करने की मांग
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मध्यप्रदेश इकाई के एक प्रतिनिधि मंडल ने आज निर्वाचन आयोग से मुलाकात कर कांग्रेस की झूठी शिकायतों के रवैये की शिकायत करते हुए उनके खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है;
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मध्यप्रदेश इकाई के एक प्रतिनिधि मंडल ने आज निर्वाचन आयोग से मुलाकात कर कांग्रेस की झूठी शिकायतों के रवैये की शिकायत करते हुए उनके खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है।
भाजपा द्वारा यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार मध्यप्रदेश शासन के मंत्री विश्वास सारंग, वरिष्ठ नेता बाबूसिंह रघुवंशी और एस.एस. उप्पल ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से भेंट की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने कांग्रेस के बारे में शिकायत मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से की। शिकायत में कहा गया है कि कांग्रेस निर्वाचन आयोग में नरेला विधानसभा को लेकर बार-बार झूठी शिकायतें कर रही है और विगत 4-6 महीनों में कांग्रेस ने जो शिकायतें की हैं, विभिन्न स्तरों पर जांच में सभी झूठी पाई गई हैं।
भाजपा के प्रतिनिध मंडल ने आरोप लगाया कि कांग्रेस झूठे आरोप लगाकर अखबार की सुर्खियां बटोरना चाहती है। कांग्रेस के झूठी शिकायतों का सहारा लेकर नरेला विधानसभा के मतदाता, जो अभी वहां रह रहे हैं उनके नाम काट दिए गये हैं। यह देश के संविधान के तहत उन मतदाताओं को दिए गए अधिकार का हनन है।
प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि प्रशासन एवं निर्वाचन आयोग को लगातार उन्होंने गलत शिकायतें कीं और ऐसे बहुत सारे नाम हैं, जो आज भी वहां रह रहे हैं। निर्वाचन आयोग से मिलकर पार्टी ने यह मांग की है कि जो लोग क्षेत्र में रहते हैं उनके नाम नहीं काटे जाने चाहिए और यदि यह नाम कटते हैं तो यह मानव अधिकार का हनन है। प्रतिनिधिमंडल ने निर्वाचन आयोग से मांग की है कि मतदाता सूची का भौतिक सत्यापन किया जाए और जो लोग रह रहे हैं उनके नाम दोबारा जोड़े जाएं।