बंगाल के हिंसाग्रस्त भटपारा का दौरा करेगा भाजपा प्रतिनिधिमंडल

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का एक तीन-सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल आज पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के हिंसाग्रस्त भटपारा शहर का दौरा कर स्थिति का जायजा लेगा;

Update: 2019-06-22 13:44 GMT

कोलकाता। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का एक तीन-सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल आज पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के हिंसाग्रस्त भटपारा शहर का दौरा कर स्थिति का जायजा लेगा। 

तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं बर्द्धमान-दुर्गापुर के सांसद एस एस अहलूवालिया कर रहे हैं। दो अन्य सदस्यों में सत्य पाल सिंह और वी डी राम शामिल हैं। 

वे हिंसाग्रस्त क्षेत्र की स्थिति का जायजा लेने के बाद अपनी रिपोर्ट भाजपा के अध्यक्ष एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को सौंपेंगे। 

गौरतलब है कि गुरुवार को उत्तर 24 परगना जिले के भटपारा क्षेत्र में एक नये पुलिस स्टेशन के उद्घाटन से कुछ ही समय पहले ही विरोधी गुटों के बीच हुये हिंसक संघर्ष में कम से कम दो लोगों की गोली लगने से मौत हो गई थी और पांच अन्य घायल हो गये थे। 
 

Full View

Tags:    

Similar News