बीजेपी ने हिमाचल की 68 सीटों के लिए उम्मीदवारों का ऐलान किया

भाजपा ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा की सभी 68 सीटों के लिए आज अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी जिनमें पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल को सुजानपुर सीट और हाल ही में कांग्रेस छोड़कर पार्टी में शामिल हुये;

Update: 2017-10-18 17:29 GMT

नयी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा की सभी 68 सीटों के लिए आज अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी जिनमें पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल को सुजानपुर सीट और हाल ही में कांग्रेस छोड़कर पार्टी में शामिल हुये पूर्व मंत्री अनिल शर्मा को मंडी सीट से टिकट दिया गया है।

राज्य में सभी विधानसभा सीटों के लिए एक चरण में 09 नवंबर को चुनाव होना है। भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की अध्यक्षता में हुई बैठक में उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप दिया गया। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद थे।
 

Tags:    

Similar News