बीजेपी ने असम, केरल और तमिलनाडु के लिए घोषित किए उम्मीदवार
भारतीय जनता पार्टी ने असम, केरल और तमिलनाडु के उम्मीदवारों की एक और लिस्ट घोषित की है;
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने असम, केरल और तमिलनाडु के उम्मीदवारों की एक और लिस्ट घोषित की है। यह जानकारी राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने दी है। भाजपा ने बुधवार को असम की एक, केरल की चार और तमिलनाडु की तीन सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित किए।
List of BJP candidates for General Election to the Legislative Assembly Election of Assam, Kerala and Tamil Nadu finalised by BJP CEC. pic.twitter.com/MHp1HOHBtx
असम के तीसरे चरण की गौरीपुर सीट से भाजपा ने बनेंद्र कुमार मुशहरी को चुनाव मैदान में उतारा है। इसी तरह केरल के कुल चार सीटों के उम्मीदवार घोषित हुए हैं।
भाजपा ने केरल की मानंतवाडी (एसटी) सीट से मुकुंदन पलियारा, करुनागापल्ली से बिट्टी सुधीर, कोल्लम से एम. सुनील और कलकूटम से शोभा सुरेंद्रन को उम्मीदवार बनाया है। भाजपा ने तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए तीन सीटों के उम्मीदवार घोषित किए हैं। तली सीट से डॉ. सी नागेश कुमार, उदकमंडलम से भोजराजन और बिलवनकोड से आर. जयाशीलन को उम्मीदवार बनाया है।