BJP  ने मुख्य चुनाव अधिकारी से की रावत की शिकायत

  भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मुख्यमंत्री हरीश रावत पर उनके सरकारी सोशल मीडिया एकाउंट्स ट्विटर और फेसबुक का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत मुख्य चुनाव अधिकारी से की है।;

Update: 2017-01-13 18:08 GMT

देहरादून।  भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मुख्यमंत्री हरीश रावत पर उनके सरकारी सोशल मीडिया एकाउंट्स ट्विटर और फेसबुक का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत मुख्य चुनाव अधिकारी से की है।

मुख्य चुनाव अधिकारी से की गई शिकायत में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विनय गोयल ने कहा है कि जिन सरकारी सोशल मीडिया एकाउंट्स ट्विटर और फेसबुक से मुख्यमंत्री अपने कार्यालय से जनसंवाद करते रहे हैं। उनका दुरुपयोग आज अपने व्यक्तिगत प्रचार के लिए किया जा रहा है।

गोयल ने कहा इस पर तत्काल रोक लगाने और साइबर विशेषज्ञ से इसकी गहन जांच कराने की मांग की है। उन्होेंने कहा कि ट्विटर अकाउंट पर आज भी ही दिख रहा है। उन्होंने कहा कि इनमें पोस्टिंग कहा से और कौन कर रहे हैं इसकी भी जांच हाेनी चाहिये।
 

Tags:    

Similar News