भाजपा की मिलीभगत से पैदा हुए बजरी माफिया: गहलोत

गहलोत ने कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर भाजपा की तरह किसी भी योजना को बंद नहीं करेंगे बल्कि उन्हें सुचारू रूप से चलाएंगे;

Update: 2018-11-28 17:22 GMT

अलवर। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आरोप लगाते हुए कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा ) सरकार की कथनी और करनी में बहुत बड़ा अंतर है और वह पांच साल में केवल झूठे वादे करती आई है।

गहलोत माचाड़ी स्थित राजकीय विद्यालय खेल मैदान में कांगेस प्रत्याशी जोहरी लाल मीणा के समर्थन में आयोजित चुनाव सभा में बोल रहे थे।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर हमला बोलते बोलते हुए कहा कि मोदी ने आम जनता को गुमराह करने काम किया है। कालाधन लाने एवं दो करोड़ लोगों को रोजगार देने की बात कही गई लेकिन इन सबका क्या हुआ।

उन्होंने कहा कि देश मे चोरी, डकैती एवं दुष्कर्म का ग्राफ बढ़ा है। चम्बल की योजना कांग्रेस सरकार की थी वह भी पूरी नहीं हो पाई। सरकार की मिलीभगत के चलते अवैध खनन एवं बजरी माफिया पैदा हो गया।

कांग्रेस की योजनाओं का नाम बदल दिया गया। उन्होंने कहा कि राज्य में पन्द्रह लाख युवाओ को नौकरी देने की बात कही गई, वही भी पूरी नहीं हुई है।

गहलोत ने कहा कि शाह को अपने बयान जिसमें उन्होंने कहा था कि कांग्रेस वालों की गिरेबान पकड़कर पूछे कि उन्होंने 76 साल में क्या किया, पर माफी मांगनी चाहिए।

Full View

Tags:    

Similar News