सिकंदरा सीट पर बीजेपी 5वें चक्र तक की मतगणना में आगे

 उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात की सिकंदरा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की आज हो रही मतगणना के पांचवे चक्र तक भाजपा के उम्मीदवार अमित पाल अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी सपा की सीमा सचान से 3790 मतसे आगे चल रहे;

Update: 2017-12-24 12:32 GMT

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात की सिकंदरा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की आज हो रही मतगणना के पांचवे चक्र तक भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार अमित पाल अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी समाजवादी पार्टी की सीमा सचान से 3790 मतो से आगे चल रहे हैं।

कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चल रही मतगणना के 28 चक्र में पूरा होने की सम्भावना है। 21 दिसंबर को हुये मतदान में करीब 53 प्रतिशत वोट पडे थे। इटावा लोकसभा की पांच सीटों में से एक सिकंदरा सीट के उपचुनाव का परिणाम दोपहर बाद तक आ जाने की उम्मीद है।

यह सीट भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) विधायक मथुरा प्रसाद पाल की मृत्यु की वजह से रिक्त हुई थी। भाजपा ने इस सीट को बरकरार रखने के लिये पूरी ताकत झोंक दी थी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी यहां चुनाव प्रचार किया।भाजपा ने पाल के पुत्र अमित पाल को उम्मीदवार बनाया था।इस सीट पर कुल 11 उम्मीदवार थे।

 

Tags:    

Similar News