भाजपा फिर माहौल बिगाड़ने के एजेंडे पर : मुमताज अली

महिलाओं को समुचित सुरक्षा प्रदान न किये जाने के कारण हर रोज बलात्कार की घटनाएं हो रही है, भाजपा अपनी विफलता को सांप्रदायिक माहौल बिगाड़कर छिपाने का प्रयास कर रही है;

Update: 2018-12-10 15:05 GMT

सरधना। सपा के सरधना विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष सैयद मुमताज अली ने कहा कि केन्द्र व राज्य की सरकार हर मोर्चा पर विफल साबित हो चुकी है। अब चुनावी लाभ लेने के लिए जनता के प्रति जवाबदेही से बचने के लिए भाजपा सांप्रदायिक माहौल के एजेंडे पर लौट आई है। 

दौराला रोड स्थित सपा के सरधना विधान सभा क्षेत्र अध्यक्ष सैयद मुमताज अली के आवास पर आयोजित बैठक में सपाइयों ने लोक सभा चुनाव की तैयारी को लेकर रणनीति बनाई। जिसमें उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकारों के कार्यकाल में किसान, मजदूर, आम लोग व गरीबों का हाल बेहाल है। किसानों को उचित दाम पर डीजल, बीज, खाद नहीं मिलने से किसान त्रस्त है। राज्य में बढते अपराध के कारण जनता कराह रही है। महिलाओं को समुचित सुरक्षा प्रदान न किये जाने के कारण हर रोज बलात्कार की घटनाएं हो रही है। भाजपा अपनी विफलता को सांप्रदायिक माहौल बिगाड़कर छिपाने का प्रयास कर रही है।

छोटे छोटे मामलों को हिन्दू मुस्लिम का रूप देकर भाईचारे को पलीता लगाने का काम कर रही है। जो समाज और देश के लिए बेहद खतरनाक है। जनता अब समझ चुकी है और आने वाले चुनाव में भाजपा को सबक सिखाकर उसको जवाब देने का काम करेगी। सैयद मुमताज अली ने बताया कि 11 दिसंबर मंगलवार को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल सरधना पहुंचेंगे और लोगों की समस्याएं सुनेंगे। खालिद अंसारी, सलीम अंसारी, चीनू सोम खेड़ा, तनसीर कुलंजन, अशरफ खान, राजीव सोम सलावा, महमूद अली, शावेज अंसारी, शाहिद कुरैशी, खालिद अंसारी, आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।  

Full View

Tags:    

Similar News