बीजद महागठबंधन का हिस्सा नहीं होगी : पटनायक

ओडिशा के मुख्यमंत्री एवं बीजू जनता दल (बीजद) अध्यक्ष नवीन पटनायक ने बुधवार को कहा कि बीजद विपक्षी पार्टियों के महागठबंधन का हिस्सा नहीं होगी;

Update: 2019-01-10 01:30 GMT

भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री एवं बीजू जनता दल (बीजद) अध्यक्ष नवीन पटनायक ने बुधवार को कहा कि बीजद विपक्षी पार्टियों के महागठबंधन का हिस्सा नहीं होगी। 

श्री पटनायक ने 15वें वित्त आयोग के सदस्यों के साथ परामर्श बैठक से इतर संवाददाताओं से बातचीत में अपनी पार्टी का रुख साफ करते हुए यह बात कही। उन्होंने महागठबंधन में शामिल होने की संभावना का खारिज कर दिया। 

उन्होंने कहा, “जहां तक महागठबंधन का सवाल है, तो बीजद इसका हिस्सा नहीं होगी। हमारी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस से सामान दूरी बनाकर रखेगी। हम भाजपा और कांग्रेस से सामान दूरी बनाए रखने की अपनी नीति पर कायम रहेंगे।” 

उल्लेखनीय है कि श्री पटनायन ने मंगलवार को नयी दिल्ली में पार्टी द्वारा आयोजित किसान सभा में कहा था कि उन्हें महागठबंधन में शामिल होने के बारे में सोचने के लिए कुछ समय चाहिए। 

Full View

Tags:    

Similar News