बिरला ने पासवान के निधन पर शोक व्यक्त किया
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने गुरूवार को केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि उन्होंने आजीवन समाज के वंचित-अभावग्रस्त वर्ग के कल्याण के लिए कार्य किया
नई दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने गुरूवार को केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि उन्होंने आजीवन समाज के वंचित-अभावग्रस्त वर्ग के कल्याण के लिए कार्य किया।
श्री बिरला ने कहा, “ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें। दुख की घड़ी में परिवार के प्रति गहन संवेदनाएँ।ॐ शान्ति!”
उन्होंने कहा कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण के पदचिन्हों पर चलते हुए श्री पासवान जी ने समाजवादी आंदोलन को सशक्त किया। छात्र राजनीति से लेकर सांसद के रूप में लंबे कार्यकाल के दौरान उन्होंने लोकतांत्रिक मूल्यों और संवैधानिक परंपराओं को निष्ठा तथा आदर के साथ निभाया। उनका जीवन हमें सदैव प्रेरणा देता रहेगा।
केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का गुरुवार को दिल्ली में निधन हो गया। वह 74 वर्ष के थे। वे पिछले कुछ दिनों से बीमार थे तथा दिल्ली के एस्कॉर्ट हॉस्पिटल में भर्ती थे।