बर्डिख ने फ्रेंच ओपन में खराब प्रदर्शन के बाद कोच को हटाया

चेक गणराज्य के पुरुष टेनिस खिलाड़ी टॉमस बर्डिख ने फ्रेंच ओपन में खराब प्रदर्शन के बाद अपने कोच गोरान इवानिसेविक को हटा दिया है। बर्डिख ने सोमवार को यह जानकारी दी;

Update: 2017-06-05 21:03 GMT

पेरिस। चेक गणराज्य के पुरुष टेनिस खिलाड़ी टॉमस बर्डिख ने फ्रेंच ओपन में खराब प्रदर्शन के बाद अपने कोच गोरान इवानिसेविक को हटा दिया है। बर्डिख ने सोमवार को यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, 13वें वरीय बर्डिख इस समय चल रहे फ्रेंच ओपन के दूसरे दौर में रूस के कारेन खाचानोव के हाथों हार कर बाहर हो चुके हैं।

बर्डिख ने ट्विटर पर जारी बयान में कहा है, "गोरान और मैं अब साथ काम नहीं करेंगे। मैंने उनके साथ का लुत्फ उठाया और इसके बाद भी हम अच्छे दोस्त बने रहेंगे।"

उन्होंने कहा, "मैं उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं। मैं अपनी मौजूदा टीम के साथ अपने लक्ष्य के प्रति प्रतिबद्ध हूं।"

इवानिसेविक और बर्डिख ने पिछले साल अगस्त से एक साथ काम करना शुरू किया था। तब से वह सिर्फ 2016 में शेनझेन ओपन का एकमात्र खिताब जीत पाए हैं।

Tags:    

Similar News