वियतनाम में बर्ड फ्लू का प्रकोप,23 हजार पक्षियों को मारा गया

वियतनाम के मध्य थान्ह होआ प्रांत में बर्ड फ्लू की आशंका के चलते 23 हजार से अधिक मुर्गें मुर्गियों को मार दिया गया;

Update: 2020-02-11 17:51 GMT

हेनोई।  वियतनाम के मध्य थान्ह होआ प्रांत में बर्ड फ्लू की आशंका के चलते 23 हजार से अधिक मुर्गें मुर्गियों को मार दिया गया है।

सरकारी संवाद समिति ने मंगलवार को पशुपालन और मवेशी विभाग के हवाले से कहा कि नाेंग कोंग और कुआंग सुओंग जिलों में आज तक ए एच फाईव एन 6 बर्ड फ्लू का पता कईं घरों में लगाया गया है और नाेंग काेंग जिले में तीन फरवरी से अब तक 19,800 कुक्कुटों तथा कुआंग सुओंग जिले में चार फरवरी से अब तक 3,300 कुक्कुटों को मार दिया गया है।

इन जिलों में कुक्कुटों के रहने वाले सभी फार्मों में अधिकारियों ने जीवाणुरोधी दवाओें का छिड़काव किया है और टीकाकरण के अभियान को तेज कर दिया है।

Full View


 

Tags:    

Similar News