जम्मू- कश्मीर के दौरे पर बिपिन रावत
भारतीय सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत शुक्रवार को जम्मू एवं कश्मीर पहुंचेंगे। वह इस दौरान नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर अग्रिम इलाकों का मुआयना करेंगे;
By : एजेंसी
Update: 2017-07-28 11:07 GMT
जम्मू। भारतीय सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत शुक्रवार को जम्मू एवं कश्मीर पहुंचेंगे। वह इस दौरान नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर अग्रिम इलाकों का मुआयना करेंगे। इस दौरान जनरल रावत सुरक्षा समीक्षा बैठक की भी अध्यक्षता करेंगे।
अधिकारियों के मुताबिक, "सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता के बाद चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ (सीओएएस) एलओसी पर पुंछ और राजौरी जिलों में कुछ अग्रिम चौकियों का भी दौरा कर सकते हैं।"