मडक़म हिड़मे मामले में न्यायिक जांच रिपोर्ट पेश

बिलासपुर ! बस्तर के सुकमा जिले के दोनापाल की 19 वर्षीय युवती मडक़म हिड़मे की नक्सली बताकर कथित हत्या के मामले में न्यायिक जांच आयोग ने बंद लिफाफे में अपनी रिपोर्ट हाईकोर्ट में आज प्रस्तुत कर दी।;

Update: 2017-05-10 03:47 GMT

बिलासपुर !   बस्तर के सुकमा जिले के दोनापाल की 19 वर्षीय युवती मडक़म हिड़मे की नक्सली बताकर कथित हत्या के मामले में न्यायिक जांच आयोग ने बंद लिफाफे में अपनी रिपोर्ट हाईकोर्ट में आज प्रस्तुत कर दी।
आयोग ने इस मामले में पुलिस पर लगे उन आरोपों के बारे में जांच रिपोर्ट पेश की है जिसमें कहा गया है कि अपै्रल 2016 में सुकमा जिले के अन्तर्गत ग्राम दोनापाल में अपने घर पर काम कर रही हिड़मे मडक़म को सुरक्षा बल उठा ले गए और गांव से दो तीन किलोमीटर दूर ले जाकर नदी किनारे उसकी हत्या कर दी गई। इससे पहले उसके साथ बुरी तरह मारपीट की गई और हाथ-पैर तोड़ दिए गए। शव को नक्सली वर्दी पहनाई गई और उसे महिला नक्सली बताते हुए मुठभेड़ में मार गिराना बताया गया। इस मामले में पहले मृतक की माता लक्ष्मी मडक़म ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद हाईकोर्ट में क्रिमिनल पिटीशन दायर की गई। चीफ जस्टिस की डीबी ने सुनवाई करते हुए पहले शव का दोबारा पोस्टमार्टम करने और पूरे मामले की न्यायिक जांच कराने निर्देश शासन को दिए। दंतेवाड़ा के सत्र न्यायाधीश ने जांच के दौरान याचिकाकर्ता साक्ष्य लिए। आयोग का कार्यकाल 31 दिसम्बर को समाप्त हो गया है। आज हाईकोर्ट में सुनवाई हुई जहां न्यायिक जांच आयोग ने अपनी जांच रिपोर्ट पेश कर दी।

Tags:    

Similar News