बालिका को बंधक बनाकर देह व्यापार, 3 गिरफ्तार एक महिला भी शामिल

बिलासपुर ! नाबालिग बालिका को बंधक बनाकर देह व्यापार कराने वाली एक महिला समेत तीन लोगों को तारबाहर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।;

Update: 2017-02-18 23:41 GMT

बिलासपुर !   नाबालिग बालिका को बंधक बनाकर देह व्यापार कराने वाली एक महिला समेत तीन लोगों को तारबाहर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि बालिका को गाड़ी में बिठाकर ले जाने वाले और उसके साथ लगातार दुष्कर्म करने वाले दो युवकों को पुलिस ने पकड़ा है। एक स्कार्पियो को भी जब्त किया गया है। पुलिस पूछताछ करने में लगी हुई है।
तारबाहर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार झारखण्ड के जमशेदपुर में रहने वाली एक नाबालिग लडक़ी एक माह पूर्व घर से भागकर शहर आ गई थी। पुराना बस स्टेण्ड के पास से दो युवक बालिका को अपनी गाड़ी में बैठाकर उसे व्यापार विहार में स्थित एक महिला के घर लेकर गए और वहां पर दोनों युवकों ने उसके साथ अनाचार किया। आरोपी महिला ने बालिका को बंधक बनाकर उससे देह व्यापार करवाना शुरू कर दिया था। मौका पाकर घर से नाबालिग भाग निकली और पुलिस को मिली। तारबाहर थाना प्रभारी ने बालिका को बाल संप्रेक्षण गृह भेजवा दिया था, जहां महिला अधिकारी को जानकारी मिलने के बाद उक्त अधिकारी ने थाने में मामला दर्ज कराया। बालिका का बयान लेने के बाद पुलिस की टीम ने सबसे पहले व्यापार विहार के पास रहने वाली आरोपी महिला को गिरफ्तार किया उसके बाद गोड़पारा में रहने वाले आरोपी बलराम केशरवानी और करबला में रहने वाले दूसरे आरोपी प्रतीक भारती को पकड़ा दोनों युवकों के पास से स्कार्पिया को जब्त की गई है। तारबाहर पुलिस आगे की विवेचना में लगी हुई है।

Tags:    

Similar News