राहुल के बजाय कोई और कमान संभाले तो बदलाव संभव: असलम

बिलासपुर ! पूर्व आेलंपिक हाकी खिलाड़ी एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री असलम शेर खान ने कांग्रेस पर जबानी हमला बोलते हुये कहा कि अगर कांग्रेस को राजनीति में अपनी जगह बरकरार रखनी है;

Update: 2017-03-01 21:13 GMT

बिलासपुर  !  पूर्व आेलंपिक हाकी खिलाड़ी एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री असलम शेर खान ने कांग्रेस पर जबानी हमला बोलते हुये कहा कि अगर कांग्रेस को राजनीति में अपनी जगह बरकरार रखनी है तो उसे नेतृत्व की कमान राहुल गांधी की जगह किसी और नेता को सौंपनी हाेगी और ऐसा करने पर ही पार्टी में भविष्य में बदलाव आ सकता है। 
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में फ्रेशर्स स्पाेर्टस क्लब के कार्यक्रम में शिरकत करने आये श्री खान ने कांग्रेस पर आज जमकर निशाना साधते हुए कहा कि एक समय कश्मीर से कन्याकुमारी तक शासन करने वाली कांग्रेस अब धरातल पर पहुंच गयी है और अब तो इस पार्टी की हालत मझधार में डूबती कश्ती की तरह हो गयी है। 
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में राहुल गांधी के प्रचार से कांग्रेस को कोई फायदा नहीं होगा। अब यह पार्टी शून्य की ओर बढ़ते क्रम में है। इससे पहले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस 46 सीटों पर सिमट कर रह गयी थी। 

Tags:    

Similar News