फर्जी दस्तावेज जमाकर एक करोड़ 30 लाख कर दिया फायनेंस,एलएंडटी का पूर्व मैनेजर गिरफ्तार
बिलासपुर ! फर्जी दस्तावेज जमा कर एल एण्ड टी फायनेंस कंपनी से एक करोड़ 30 लाख रूपए फायनेंस करने वाले कंपनी के पूर्व मैनेजर को सिविल लाइन पुलिस ने उड़ीसा से गिरफ्तार किया है।;
बिलासपुर ! फर्जी दस्तावेज जमा कर एल एण्ड टी फायनेंस कंपनी से एक करोड़ 30 लाख रूपए फायनेंस करने वाले कंपनी के पूर्व मैनेजर को सिविल लाइन पुलिस ने उड़ीसा से गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि कंपनी ने फर्जीवाड़ा उजागर होने के बाद इस मामले को न्यायालय में प्रस्तुत किया था जहां आदेश के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है। सिविल लाइन थाना प्रभारी अनिल अग्रवाल ने बताया कि व्यापार विहार स्थित एल एण्ड टी फायनेंस कंपनी से 2013 में रायगढ़ में रहने वाले विकास शर्मा ने फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत करके कंपनी से पांच टाटा कंपनी का टेलर खरीदने आवेदन दिया था। उस वक्त कंपनी के मैनेजर अभिषेक मोहन्ती थे। मैनेजर ने लोन लेने वाले के साथ सांठगांठ कर विकास शर्मा की फर्जी फर्म को पांच गाडिय़ां फायनेंस कर दी। उसके बाद आरोपी मैनेजर अभिषेक मोहंती कंपनी से त्याग पत्र दे दिया। इस दौरान रायपुर में रहने वाले एल एण्ड टी कंपनी के लीगल प्रभात सिंह राजपूत ने इस मामले की छानबीन की तब उन्हें पता चला कि फजी्र फर्म संचालक विकास शर्मा ने लोन लेने के बाद सिर्फ एक ही किस्त अदा की है। फर्जीवाड़ा उजागर होने के बाद कंपनी के अधिकारी ने पूरे मामले की जानकारी एकत्र करने के बाद मामले को जिला न्यायालय में प्रस्तुत किया जहां न्यायालय के आदेश के बाद सिविल लाइन पुििलस ने जांच में कंपनी के पूर्व मैनेजर अभिषेक मोहंती के पर मामला दर्ज करने के बाद आरोपी मैनेजर को पुलिस की टीम उड़ीसा के भुवनेश्वर स्थित ग्राम खुरदा से गिरफ्तार कर शहर लाई और शाम को उसे न्यायालय में पेश किया गया जहां से पूर्व मैनेजर को जेल भेज दिया गया है।