शिक्षिका से दुव्र्यवहार का मामला : महिला आयोग की टीम जांच करने पहुंंची डीएव्ही स्कूल

बिलासपुर ! शहर के सरकंडा स्थित डीएव्ही पब्लिक स्कूल में शिक्षिका के साथ स्कूल के प्राचार्य द्वारा दुव्र्यवहार की शिकायत पुलिस से की गई;

Update: 2017-01-05 20:58 GMT

बिलासपुर !  शहर के सरकंडा स्थित डीएव्ही पब्लिक स्कूल में शिक्षिका के साथ स्कूल के प्राचार्य द्वारा दुव्र्यवहार की शिकायत पुलिस से की गई उसके बाद भी न्याय नहीं मिलने पर पीडि़ता ने राज्य महिला आयोग से गुहार लगाई। जिस पर आयोग ने जांच के लिए टीम बनाई। आज महिला आयोग की तीन सदस्यीय टीम जांच के लिए दोपहर डीएवी स्कूल पहुंची और स्कूल प्रबंधन से चर्चा की। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष हर्षिता पाण्डेय ने बताया कि डीएवी स्कूल में शिक्षिका को प्रताडि़त करने के मामले में महिला आयोग ने पीडि़ता की शिकायत पर जांच के लिए टीम का गठन किया है। जिसमें आयोग के सदस्य शामिल है। कार्यस्थल पर महिलाओं को सुरक्षा पहली प्राथमिकता है। महिलाओं के साथ अभद्रता के 18 मामले प्रदेश में मिले हैं। जिसकी जांच की जा रही है। निर्भया कांड के बाद इस मामले में नए नियम बनाए गए हैं व आंतरिक समिति का गठन किया गया है। पांचों संभागों में महिलाओं को जागरुकता के लिए आयोग द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
महिला आयोग की तीन सदस्यीय टीम दोपहर 1 बजे के लगभग डीएवी स्कूल पहुंची। टीम सीधे प्राचार्य के चेंबर में गई इस दौरान पीडि़ता स्कूल परिसर में ही खड़ी थी। टीम ने पीडि़ता से बात करना मुनासिब नहीं समझा इसकी जानकारी जैसे ही मीडिया को लगी तो कवरेज के लिए पहुंची। मीडिया ने देखा कि प्राचार्य के कक्ष में टीम के सदस्य बैठकर ड्राईफूड खा रहे हैं। उसके बाद प्राचार्य ने दरवाजा बंद करवा दिया। इसके बाद घण्टों बंद कमरे में टीम की आवभगत में प्रबंधन लगा रहा जबकि पीडि़त शिक्षिका घण्टों बाहर इंतजार करती रही।
जांच से संतुष्ट नहीं
महिला आयोग की टीम आज स्कूल पहुंची। उसके बाद प्राचार्य कक्ष में दरवाजा बंद कर चर्चा की गई वहीं मुझे चेंबर में नहीं बुलाया गया। स्कूल प्रबंधन टीम की आवभगत में लगा रहा। मुझे इस औपचारिक जांच से संतुष्ट नहीं है।
शताप्क्षी सक्सेना
पीडि़ता शिक्षिका

Tags:    

Similar News