बाइक सवार बदमाशों ने युवक से की लूटपाट
शहर में बाइक सवार बदमाशों का आतंक बढ़ता जा रहा है;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-06-28 13:31 GMT
नोएडा। शहर में बाइक सवार बदमाशों का आतंक बढ़ता जा रहा है। नया मामला भंगेल के पास का है। यहा रविवार रात बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक से मारपीट कर उससे नकदी, मोबाइल लूट लिया।
पीड़ित ने फेज-2 पुलिस से शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक रोबिन भंगेल में रहता है। वह सेक्टर-82 स्थित एक कंपनी में काम करता है।
रोबिन कंपनी से वापस घर लौट रहा था। इसी दौरान सुनसान इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने उसे रोक लिया।
विरोध करने पर बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की।
इसके बाद रोबिन से मोबाइल, पर्स और एटीएम कार्ड लूटा।