बाइक चोर गिरोह गिरफ्तार, ग्यारह बाइक व कटे हुए पुर्जे हुए बरामद
पकड़े गए आरोपियों में दो बाल अपचारी भी गिरफ्तार, एक फरार;
ग्रेटर नोएडा। सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने नोएडा व ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में बाइक चोर करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। दो बाल अपचारी समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की 11 बाइक व कटी हुई कई बाइकों के पुर्जे बरामद किए गए हैं।
पुलिस ने बाल अपचारियों को बाल सुधार गृह भेज दिया है। गिरोह का एक सदस्य फरार है। चोरी की बाइक को 7-8 हजार रुपए में बेच देते थे। आरोपियों पर विभिन्न कोतवाली में दस से अधिक मुकदमें दर्ज हैं।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि पूर्व में हुई वाहन चोरी की घटनाओं की छानबीन में जुटी पुलिस को वाहन चोरों के बारे में अहम सूचना मिली थी। मंगलवार को चेकिंग के दौरान क्षेत्र के भट्टा गोल चक्कर से ओमीक्रॉन-1 की तरफ जाने वाले रास्ते से दो बाल अपचारियों को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। जिनके पास से चोरी की एक बुलेट बाइक बरामद हुई।
बाल कल्याण अधिकारी ने पकड़े गए बाल अपचारियों से पूछताछ की तो पता चला कि उनके द्वारा नोएडा व ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है।
चोरी की बाइक को अपने एक अन्य साथी पुलकित तोमर के माध्यम से तुषार को 7-8 हजार रुपए में बेच देते हैं। आरोपी तुषार पुलकित की बुआ का लड़का है। आरोपी तुषार चोरी की बाइकों को आगे बेच देता था।
कोतवाली प्रभारी ने बताया कि जो बाइक नहीं बिक पाती है, उसको काटकर पार्ट्स के रूप में बेच देता है। बाल अपचारियों की निशानदेही पर आरोपी पुलकित तोमर को आरोपी तुषार के घर ग्राम इकलेडी जनपद हापुड़ से गिरफ्तार किया गया। बाल अपचारियों व अभियुक्त पुलकित तोमर की निशानदेही पर आरोपी तुषार के घर के बगल में स्थिति घेर से 10 बाइक तथा कटी हुई बाइकों के पुर्जे बरामद हुए हैं।