वाराणसी में बाइक सवार भाईयों की सड़क हादसे में मृत्यु

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में शनिवार को एक सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मृत्यु हो गई;

Update: 2021-04-25 00:14 GMT

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में शनिवार को एक सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मृत्यु हो गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि हादसा कछवां-कपसेठी मार्ग पर मिल्कीपुर गांव के पास हुआ, जिसमें एक पिकअप वाहन की टक्कर से दो चचेरे भाईयों संदीप एवं अजय की मौके पर ही दम तोड़ दिया। वे भदोही जिले के गोपीगंज क्षेत्र के खानापुर गांव के निवासी थे।

उन्होंने बताया कि घटना के बाद गुस्साए लोगों ने घंटों सड़क यातायात जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस अधिकारियों के न्याय दिलाने के आश्वासनों के बाद प्रदर्शनकारी सड़क से हटने को तैयार हुए और तब जाकर यातायात व्यवस्था बहाल हुई।

Full View

Tags:    

Similar News