टै्रक्टर की टक्कर से बाइक सवार घायल

बीती रात एक ट्रैक्टर ने एक बाइक  सवार दो लोगों को रौंद दिया;

Update: 2017-07-12 14:20 GMT

जेवर। बीती रात एक ट्रैक्टर ने एक बाइक  सवार दो लोगों को रौंद दिया। हादसे में एक व्यक्ति का पैर कट गया।

दोनों को गंभीर अवस्था में नोएडा के निजी अस्पताल के लिए रेफर किया है।

गांव चोरोली निवासी लाला अपने साथी योगेश के साथ बाइक पर सवार होकर किसी काम से जेवर आया था।

गांव लौटते समय नीमका पुलिस चौकी के पास रात करीब 8 बजे एक ब्रेकर पर सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार टै्रक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी।

हादसे में दोनों सड़क पर जा गिरे, तभी टै्रक्टर में पीछे लगा रूटर लाला के पैर पर चढ़ गया। हादसे में लाला का पैर कट गया। 

Tags:    

Similar News