कौशांबी सड़क दुर्घटना में बाइक सवार महिला की मौत
उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के कोखराज क्षेत्र में भरवारी कस्बा के गौरा मोहल्ले में आज हुई सड़क दुर्घटना में बाइक एक महिला की मौत;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-25 19:13 GMT
कौशांबी। उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के कोखराज क्षेत्र में भरवारी कस्बा के गौरा मोहल्ले में आज हुई सड़क दुर्घटना में बाइक एक महिला की मौत हो गई जबकि उसका पति और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए ।
पुलिस प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि गौरा गांव के पास तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई।
हादसे में उसपर सवार फकीर बॉक्स का पूरा गांव निवासी रुआब अहमद की पत्नी शाहजहां बेगम की मौत हो गई। दुर्घटना में उसका पति और बेटा गुल्ला गंभीर रुप से घायल हो गये।
उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। ये लोग किसी काम से बाजार जा रहे थे।