रेल फाटक से टकराकर बाइक सवार युवक की मौत

 बिहार के सुपौल जिले में सदर थाना क्षेत्र के बरुआरी-लौकहा पथ पर आज रेलवे फाटक से टकराने से एक युवक की मौत हो गई तथा दो अन्य घायल हो गए;

Update: 2019-10-21 01:14 GMT

सुपौल। बिहार के सुपौल जिले में सदर थाना क्षेत्र के बरुआरी-लौकहा पथ पर आज रेलवे फाटक से टकराने से एक युवक की मौत हो गई तथा दो अन्य घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि राहुल राय (17) अपने दो मित्रों के साथ बाईक से जा रहा था। उसकी तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर रेल फाटक से टकरा गई। इस दुर्घटना में राहुल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दाे अन्य घायल हो गए।

सूत्रों ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सुपौल सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News