खंभे से टकराई बाइक, युवक की मौत

रफ्तार के कहर ने बाइक पर सवार एक युवक की जान ले ली और दो युवकों को बुरी तरह जख्मी कर दिया;

Update: 2017-07-18 17:33 GMT

नई दिल्ली। रफ्तार के कहर ने बाइक पर सवार एक युवक की जान ले ली और दो युवकों को बुरी तरह जख्मी कर दिया। पेश मामला मानसरोवर पार्क इलाके का है जहां कावंड़ लेने जा रहे दोस्त को विदा कर लौट रहे तीन युवकों की बाइक शाहदरा फ्लाईओवर के डिवाइडर पर लगे खंभे से टकरा गई।

नतीजतन तीनों युवक बुरी तरह घायल हो गए। घायल अमन (17), तरुण (15) और जितेंद्र (19) को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां तरुण को मृत घोषित कर दिया गया। जितेंद्र और अमन का इलाज जारी है।

पुलिस की मानें तो हादसे के समय तीनों ही लड़कों ने हेलमेट नहीं लगाया हुआ था। वहीं, अमन की शिकायत पर जितेंद्र के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर लिया है।

सोमवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद तरुण का शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस के मुताबिक  तरुण अपने परिवार के साथ आर-ब्लॉक वेलकम में रहता था। इसके परिवार में मां नीतू, एक बड़ा भाई सन्नी व छोटी बहन है। तरुण चांदनी चौक इलाके में कपड़े की एक दुकान पर काम करता था। 

 

Tags:    

Similar News