बिजनाैर: रंजिश के चलते युवक की गोली मारकर हत्या
उत्तर प्रदेश में बिजनौर कोतवाली क्षेत्र में आपसी रंजिश के चलते दो लोगों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी।
By : एजेंसी
Update: 2017-10-25 11:11 GMT
बिजनौर। उत्तर प्रदेश में बिजनौर कोतवाली क्षेत्र में आपसी रंजिश के चलते दो लोगों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि कल शाम ज्ञान विहार कालोनी में अंकुर और उसके साथी ने मुजफ्फरनगर के कूकड़ा निवासी पुष्पेन्द्र (30) को तमंचे से गोली मार दी जिससे उसकी मृत्यु हो गई।
उन्होंने बताया कि हत्या का कारण अापसी रंजिश है। पुष्पेन्द्र यहां किराये के मकान में रहता था। घटना के बाद दोनों आरोपी फरार हो गये। पुलिस उनकी सरगर्मी से तलाश कर रही है।