बिजनौर: इनोवा कार में सवार 9 लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश में बिजनौर जिले के धामपुर क्षेत्र में आज सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में इनोवा कार सवार नौ लोगों की मृत्यु हो गई और चार घायल हो गये;
By : एजेंसी
Update: 2017-07-06 11:03 GMT
बिजनौर। उत्तर प्रदेश में बिजनौर जिले के धामपुर क्षेत्र में आज सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में इनोवा कार सवार नौ लोगों की मृत्यु हो गई और चार घायल हो गये । पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि धामपुर इलाके में शोरकोट मार्ग पर सुहागपुर गांव के पास रोडवेज की बस और इनोवा कार के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई ।
टक्कर इतनी भीषण थी कि इनोवा सवार नौ लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई और चार गंभीर रुप से घायल हो गये । अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ कि ये लोेग कहां जा रहे थे । उन्होंने बताया कि इनोवा सवार लखीमपुर खीरी जिले के रहने वाले बताये गये हैं । हादसे की सूचना के बाद पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गये । हादसा सुबह करीब छह बजे हुआ । घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है ।