जेई को उठक-बैठक कराने वाले बीजद विधायक को मिली जमानत

एक कनिष्ठ अभियंता (जूनियर इंजीनियर) को कथित तौर पर खराब सड़क निर्माण कार्य के लिए उठक-बैठक कराने वाले बीजू जनता दल (बजद) विधायक सरोज मेहर को आज  जमानत दे दी;

Update: 2019-07-06 16:56 GMT

भुवनेश्वर । ओडिशा की एक अदालत ने एक कनिष्ठ अभियंता (जूनियर इंजीनियर) को कथित तौर पर खराब सड़क निर्माण कार्य के लिए उठक-बैठक कराने वाले बीजू जनता दल (बजद) विधायक सरोज मेहर को आज  जमानत दे दी। भुवनेश्वर में अतिरिक्त जिला न्यायधीश की विशेष अदालत ने पाटनागढ़ के विधायक को 25 हजार रुपये और दो जमानतदारों के बदले जमानत दे दी। अदालत ने मेहर को जांच में पुलिस का सहयोग करने के भी निर्देश जारी किए।

मेहर को अपने निर्वाचन क्षेत्र में कथित तौर पर खराब सड़क निर्माण के लिए 24 जून को लोक निर्माण विभाग के जूनियर इंजीनियर जयंत साबर को उठक-बैठक करने के लिए मजबूर करने पर गिरफ्तार किया गया था। उन्हें यह झारपारा जेल में रखा गया था। 

घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यह मामला सामने आया।

Full View

Tags:    

Similar News