बिहार: ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक की हत्या

वैशाली जिले के सदर थाना क्षेत्र के सर्किट हाउस के निकट महात्मा गांधी सेतु रोड पर अपराधियों ने ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी;

Update: 2018-12-26 11:20 GMT

हाजीपुर। बिहार में वैशाली जिले के सदर थाना क्षेत्र के सर्किट हाउस के निकट महात्मा गांधी सेतु रोड पर अपराधियों ने ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि जिले के गोरौल थाना के सोंधोरत्ती गांव निवासी दीना नाथ राय (35) कल देर रात मोटरसाइकिल से पटना स्थित अपने कार्यालय जा रहा था तभी सर्किट हाउस के निकट पूर्व से घात लगाये अपराधियों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी।

सूत्रों ने बताया कि हत्या के कारणों का तत्काल पता नही चल सका है। शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।

Full View

Tags:    

Similar News