बिहार: ट्रेन से कटकर तीन महिलाओं समेत चार लोगों की मौत

बिहार में पूर्व मध्य रेलवे के सीवान-थावे रेलखंड पर कचहरी स्टेशन के समीप एक रेलवे पुल पर आज ट्रेन से कटकर तीन महिलाओं समेत चार लोगों की मौत हो गयी;

Update: 2018-02-02 14:29 GMT

सीवान। बिहार में पूर्व मध्य रेलवे के सीवान-थावे रेलखंड पर कचहरी स्टेशन के समीप एक रेलवे पुल पर आज ट्रेन से कटकर तीन महिलाओं समेत चार लोगों की मौत हो गयी।

राजकीय रेल पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि 55075 सीवान-गोरखपुर सवारी गाड़ी सीवान जंक्शन से कचहरी स्टेशन पहुंच रही थी।
इस सवारी गाड़ी को पकड़ने के लिए स्थानीय लोग रेल पुल पार कर रहे थे तभी पीछे से दूसरी ट्रेन आ गयी जिसकी चपेट में आने से तीन महिलाओं और एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गयी।

सूत्रों ने बताया कि मृतकों में खुशबू निशा, सरस्वती देवी, मुला निशा और एक बच्चा मुन्ना शामिल है। घटना में असलम अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसे पटना इलाज के लिए रेफर किया गया है। सभी मृतक गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाने के हसना गांव के रहने वाले थे।

इस बीच, जिलाधिकारी महेंद्र कुमार ने सभी मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है।

Full View

Tags:    

Similar News