बिहार: किसान की गोली मारकर हत्या
बिहार में बेगूसराय जिले के मटिहानी थाना क्षेत्र के रामदीरी गांव के निकट अपराधियों ने आज एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी;
By : एजेंसी
Update: 2017-12-16 12:38 GMT
बेगूसराय। बिहार में बेगूसराय जिले के मटिहानी थाना क्षेत्र के रामदीरी गांव के निकट अपराधियों ने आज एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि रामदीरी गांव निवासी और किसान उमाकांत सिंह (55) मवेशियों को चारा देने के लिये महजी टोला जा रहे थे तभी गांव के निकट पूर्व से घात लगाये तीन की संख्या में अपराधियों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी।
सूत्रों ने बताया कि हत्या के कारणों का तत्काल पता नही चल सका है। इस सिलसिले में संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है। शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।