बिहार :ट्रेन से भारी मात्रा में शराब बरामद
बिहार में पूर्व मध्य रेलवे के गया जंक्शन से पुलिस ने आज ट्रेन से भारी मात्रा में शराब बरामद किया;
By : एजेंसी
Update: 2018-07-24 11:31 GMT
गया। बिहार में पूर्व मध्य रेलवे के गया जंक्शन से पुलिस ने आज ट्रेन से भारी मात्रा में शराब बरामद किया।
रेल पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि गया जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 04 पर 12366 जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन में छापामारी कर 60 बोतल झारखंड निर्मित केन बीयर बरामद किया गया है। मौके से किसी को गिरफ्तार नही किया जा सका है।
सूत्रों ने बताया कि 13307 किसान एक्सप्रेस में छापामारी कर पुलिस ने 200 पाउच देशी शराब बरामद किया है। इस मामले में मिथलेश सिंह को गिरफ्तार किया गया है। मिथलेश नवादा जिले का रहने वाला है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।