बिहार : 40 लाख रुपया का विदेशी शराब बरामद तस्कर गिरफ्तार
दो ट्रकों पर लदा 325 कार्टन विदेशी शराब बरामद;
By : एजेंसी
Update: 2018-11-22 12:44 GMT
गोपालगंज। बिहार में गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी गांव के निकट से पुलिस ने कल रात दो ट्रकों पर लदा 325 कार्टन विदेशी शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
उत्पाद अधीक्षक प्रियरंजन ने आज यहां बताया कि सूचना मिली थी कि तस्कर शराब की खेप लेकर जा रहे हैं।
इसी आधार पर बलथरी गांव के निकट राष्ट्रीय उच्चपथ संख्या 28 पर दो ट्रकों को रोककर तलाशी ली गयी।
इस दौरान ट्रकों पर लदा 325 कार्टन में रखा 14100 बोतल हरियाणा निर्मित विदेशी शराब बरामद किया गया। बरामद शराब मुजफ्फरपुर और मोतिहारी ले जाया जा रहा था। बरामद शराब की कीमत करीब 40 लाख रुपया है।
उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि इस सिलसिले में ट्रकों पर सवार तौफीक , अब्दुल सलाम और लखन को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।