बिहार : सड़क हादसे में युवक की मौत, लोगों ने 2 वाहन फूंके

बिहार की राजधानी पटना के रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र में गुरुवार को ट्रक की टक्कर से एक मोटरसाइकिल सवार की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा मचाया;

Update: 2020-01-31 02:34 GMT

पटना। बिहार की राजधानी पटना के रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र में गुरुवार को ट्रक की टक्कर से एक मोटरसाइकिल सवार की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा मचाया। आक्रोशित लोगों ने इस दौरान दो वाहनों को आग के हवाले कर दिया तथा दर्जनों वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उपेंद्र शर्मा ने हालात को नियंत्रण में बताते हुए मृतक की पहचान दीपक के रूप में की गई है, जो शेखपुरा का रहने वाला बताया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से उपद्रवियों की पहचान की जा रही है।

हादसे के बाद ट्रक चालक अपने वाहन को लेकर फरार हो गया। शर्मा ने कहा कि सड़क जाम खत्म करा दिया गया है। मृतक के परिजन को उचित मुआवजा के लिए प्रशासन को पत्र लिखा जाएगा। पुलिस फरार वाहन का भी पता लगाने की कोशिश कर रही है।

Full View

Tags:    

Similar News