बिहार: ऑटो रिक्शा के पलटने से महिला की मौत, 7 घायल

बिहार में पश्चिम चम्पारण जिले के नौरंगिया थाना के हरदिया चाती के निकट बगहा-बाल्मीकि नगर मुख्य पथ पर आज ऑटो रिक्शा के पलटने से एक महिला की मौत हो गयी तथा सात अन्य घायल हो गये ।;

Update: 2018-01-22 12:15 GMT

बगहा।  बिहार में पश्चिम चम्पारण जिले के नौरंगिया थाना के हरदिया चाती के निकट बगहा-बाल्मीकि नगर मुख्य पथ पर आज ऑटो रिक्शा के पलटने से एक महिला की मौत हो गयी तथा सात अन्य घायल हो गये ।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि पूर्वी चम्पारण जिले के रमगढ़वा थाना के सकरा पंचायत गांव के रहने वाले कुछ लोग ऑटो रिक्शा से बाल्मीकिनगर मेला जा रहे थे तभी हरदिया चाती के निकट ऑटो रिक्शा अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड्ड में पलट गयी।

इस दुर्घटना में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि सात अन्य घायल हो गये। दुर्घटना के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।

सूत्रों ने बताया कि मृतक की पहचान लाल मुनि देवी (40) के रूप में की गयी है। घायलों को हरनाटांड प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है। शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।

 

Tags:    

Similar News