बिहार बेरोजगारी का सेंटर, हमारी सरकार आने पर बेरोजगारों को देंगे न्यूनतम आय की गारंटी: राहुल
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसते हुए कहा की किसानों को एक दिन के 17 रुपये देकर मोदी ने किया ऐतिहासिक काम;
By : एजेंसी
Update: 2019-02-03 19:35 GMT
पटना। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज पटना के गांधी मैदान में 28 साल बाद एक रैली को संबोधित करते हुए कहा की नोटबंदी दुनिया का सबसे बड़ा घोटाला है, और बिहार के लोग नीतीश कुमार को हटाने जा रहे हैं।
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसते हुए कहा की किसानों को एक दिन के 17 रुपये देकर मोदी ने किया ऐतिहासिक काम।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा की मोदी ने 30 हजार करोड़ रुपये अनिल अंबानी की जेब में डाले, बिहार बेरोजगारी का सेंटर है, साथ ही राहुल गांधी ने कहा की मोदी ने साढ़े चार साल में कुछ नहीं किया और कांग्रेस की सरकारों ने किसानों के कर्ज तुरंत माफ किए, हमारी सरकार आने पर बेरोजगारों को देंगे न्यूनतम आय की गारंटी।