बिहार: सड़क दुर्घटना में दो मजदूर की मौत, एक घायल
बिहार में औरंगाबाद जिले के गोह थाना क्षेत्र के कैथी मोड़ के निकट कल देर रात सड़क दुर्घटना में दो मजदूरों की मौत हो गयी तथा एक अन्य घायल हो गया;
By : एजेंसी
Update: 2017-12-26 11:24 GMT
औरंगाबाद। बिहार में औरंगाबाद जिले के गोह थाना क्षेत्र के कैथी मोड़ के निकट कल देर रात सड़क दुर्घटना में दो मजदूरों की मौत हो गयी तथा एक अन्य घायल हो गया ।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि जैदपुर गांव से तीन मजदूर मोटरसाइकिल से जागापुर गांव जा रहे थे तभी एक वाहन ने कैथी मोड़ के निकट मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल पर सवार अखिलेश यादव की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दो मजदूर घायल हो गये ।
सूत्रों ने बताया कि घायलों को तत्काल गोह प्राथमिकी स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान एक अन्य मजदूर रंजन दास की मौत हो गयी । शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।