रेल से बिहार के लिए हो रही है शराब की तस्करी
बिहार में शराबबंदी क्या हुई सूबे के निवासियों व उनके मेहमानों के लिए हरियाणा, दिल्ली से शराब पहुंचाई जा रही है;
रेलगाड़ियों में अपराध...
-अपराध में कमी आई है, लेकिन नियंत्रण पर अधिक ध्यान: आरएन सिंह
-डकैती, हत्या जैसे अपराधों में कमी का दावा वहीं कोच में अवैध यात्रा में वृद्धि
नई दिल्ली। बिहार में शराबबंदी क्या हुई सूबे के निवासियों व उनके मेहमानों के लिए हरियाणा, दिल्ली से शराब पहुंचाई जा रही है।
दिल्ली से बिहार जाने वाली रेलगाड़ियों में शराब की भारी तस्करी शुरू हो गई है और पिछले दिनों ऐसी ही खेप पकड़ी गई तब पता चला कि दिल्ली से देशी, सस्ती अंग्रेजी शराब की बिहार में भारी मांग है और दिल्ली से बिहार जाने वाले लोग शराब की बोतलें लेकर जा रहे हैं।
एक हजार से अधिक बोतलें पकड़ी भी गईं। रेल अधिकारियों का मत है कि रेलगाड़ियों में अपराध कम हुआ है और जुनैद की हत्या जैसे मामले सीट की लड़ाई का नतीजा थे इसे मजहबी रंग दे दिया गया।
दिल्ली मंडल प्रबंधक आरएन सिंह ने बताया कि डकैती की घटनाएं वर्ष 2015 में 128 थी जबकि यह 2016 में 74 और इस वर्ष जून तक 12 दर्ज हुई हैं। हत्या के मामले भी इस अवधि में 16 और दो थे जबकि इस वर्ष कुल तीन हादसे हुए हैं।
यात्रियों के सामान की चोरी की वारदातों में भी कमी है और जून तक इस वर्ष 1225 मामले सामने आए हैं।
हां, चेन खींच कर रेलगाड़ी रोकने, अनधिकृत प्रवेश, डिब्बों में प्रवेश, के मामलों में इजाफा हुआ है। इस खतरे को भांपते हुए नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली और निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के निदेशकों की टास्क फोर्स बनाई जो ऐसे लोगों को पकड़ रहे हैं।
रोजाना 80 से 90 लोगों की धरपकड़ कर 25से 30 हजार रुपए जुर्माना वसूला जा रहा है। साथ ही 10-10 दस्ते भी बनाये हैं जो चेन पुलिंग के मामलों पर धरपकड़ करता है इसमें पुलिस के वर्दी व बिना वर्दीधारी कर्मी होते हैं।
यात्रियों की जान-माल की सुरक्षा के लिए 300 रेलगाड़ियों में विशेष सुरक्षा टुकड़ी चलती हैं तो वहीं अपराध की मैपिंग करवाने के बाद लक्ष्य अधारित सुरक्षा पर काम कर रहे रेलवे अधिकारी बताते हैं कि महत्वपूर्ण रेलगाड़ियों में सीसीटीवी कैमरे लगा रहे हैं।
रेलवे सुरक्षा बल अधिकारी शशि कुमार बताते हैं-'हाल ही में बिहार निवासी रंजीत, विक्रम,अविनाश, राहुल के कब्जे से 66 बोतल रॉयल स्टैग, 36 ऑफिसर चॉइस, छह बोतल बलंडर्स प्राइड, 24 अध्धे ऑफिसर चॉइस, 48 पव्वे रॉयल स्टेग सहित 11 पेटी अवैध शराब पकड़ी है। करीबन 90 हजार की कीमत वाली यह शराब हरियाणा से लाकर बिहार ले जाई जा रही थी।’
दिल्ली पुलिस के उपायुक्त, रेलवे परवेज ने बताया कि 15 अगस्त को लेकर पुलिस जहां चाक चौबंद है वहीं अपराध नियंत्रण को लेकर रेलवे सुरक्षा बल के साथ मिलकर दिल्ली पुलिस काम कर रही है।