बिहार :सड़क दुर्घटना तीन लोगों की मौत

बिहार में वैशाली जिले के विदुपुर थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव के निकट हाजीपुर-महनार रोड पर कल देर रात वाहन की चपेट में आने से तीन लोगो की मौत हो गयी;

Update: 2018-06-26 14:13 GMT

हाजीपुर । बिहार में वैशाली जिले के विदुपुर थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव के निकट हाजीपुर-महनार रोड पर कल देर रात वाहन की चपेट में आने से तीन लोगो की मौत हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि कमालपुर गांव के निकट तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार तीन लोगो की मौके पर ही मौत हो गयी। दुर्घटना के बाद चालक वाहन सहित फरार हो गया।

सूत्रों ने बताया कि मृतकों की पहचान जिले के विदुपुर थाना के काजीपट्टी गांव निवासी रमेश राम (45) , सनोज कुमार (28) और गोपाल कुमार (28) के रूप में की गयी है। तीनो एक बारात में शामिल होने के बाद अपने घर लौट रहे थे। शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।

Tags:    

Similar News