बिहार: बाढ़ के कहर ने ली 98 लोगों की जान 

 नेपाल के पर्वत श्रृंखलाओं पर हो रही व्यापक बारिश से बिहार में गंगा समेत सभी प्रमुख नदियों के बेकाबू होने से राज्य के 14 जिलों में आई बाढ़ की स्थिति यथावत बनी हुयी है;

Update: 2017-08-17 17:39 GMT

पटना। नेपाल के पर्वत श्रृंखलाओं पर हो रही व्यापक बारिश से बिहार में गंगा समेत सभी प्रमुख नदियों के बेकाबू होने से राज्य के 14 जिलों में आई बाढ़ की स्थिति यथावत बनी हुयी है और इसमें मरने वालों की संख्या बढकर 98 पर पहुंच गई है। 

आपदा प्रबंधन विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि बाढ़ के कारण पूर्णिया, किशनगंज, अररिया, कटिहार, मधेपुरा, सुपौल, पूर्वी एवं पश्चिम चंपारण, दरभंगा, मधबुनी, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर और सारण जिलों के 110 प्रखंड में करीब 92 लाख की आबादी प्रभावित हुई है। सेना के साथ ही राष्ट्रीय आपदा बल (एनडीआरएफ ) और राज्य आपदा बल (एसडीआरएफ) के जवान लगातार राहत कार्य में जुटे हुए है। 

सूत्रों ने बताया कि प्रभावित जिलों में लगातार सेना, राष्ट्रीय आपदा बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा बल (एसडीआरएफ) की टीम लगी हुई है। इन 14 जिलों में एनडीआरएफ की 27 टीम के 1110 जवान अपनी 114 नौकाओं और राज्य आपदा बल (एसडीआरएफ) की 16 टीम के 446 जवान अपनी 92 नौकाओं तथा 630 जवान एवं 70 नौकाओं के साथ सेना की सात कंपनियां 24 घंटे राहत एवं बचाव कार्य में लगी हुई हैं। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम के साथ चिकित्सकों का चलंत दस्ता भी प्रभावित इलाकों में लगा हुआ है। 

Tags:    

Similar News