बिहार: ट्रेन में घायल महिला से डाक्टर ने मांगे रुपये, हंगामा
किशनगंज स्टेशन पर पदादिक एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा कर रही घायल एक महिला यात्री का इलाज करने के बाद रेलवे के चिकित्सक ने फीस मांगी जिससे नाराज यात्रियों ने जमकर हंगामा किया।
किशनगंज। बिहार में पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के किशनगंज स्टेशन पर पदादिक एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा कर रही घायल एक महिला यात्री का इलाज करने के बाद रेलवे के चिकित्सक ने फीस मांगी जिससे नाराज यात्रियों ने जमकर हंगामा किया ।
रेल पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि नयू जलपाईगुड़ी से सियालदह जा रही पदादिक एक्सप्रेस ट्रेन पर किशनगंज स्टेशन के निकट किसी ने पत्थर चला दी जिससे शयनयान डिब्बे एस-6 में यात्रा कर रही महिला एस बनर्जी घायल हो गयी ।
किशनगंज स्टेशन पर ट्रेन के रुकते ही रेलवे के एक चिकित्सक को बुलाया गया जिसने इलाज के बाद महिला से 300 रुपये फीस के रुप में मांग की । सूत्रों ने बताया कि घायल महिला से फीस मांगे जाने के कारण यात्री नाराज हो गये और काफी देर तक हंगामा किया जिसके कारण यह ट्रेन किशनगंज स्टेशन पर डेढ़ घंटे तक रुकी रही । बाद में रेल पुलिस के अधिकारियों के समझाने के बाद ट्रेन को रवाना किया गया।