बिहार : करंट लगने से किशोरी की मौत
बिहार में कटिहार जिले के प्राणपुर थाना क्षेत्र के बसतौल गांव के निकट आज बिजली का करंट लगने से एक किशोरी की मौत हो गयी;
By : एजेंसी
Update: 2018-07-30 11:58 GMT
कटिहार । बिहार में कटिहार जिले के प्राणपुर थाना क्षेत्र के बसतौल गांव के निकट आज बिजली का करंट लगने से एक किशोरी की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिले के आजमनगर थाना के पसौल गांव की रहने वाली लक्ष्मी कुमारी (14) फूल तोड़कर स्कूल जा रही थी तभी बसतौल गांव के निकट सड़क पर पहले से टूटकर गिरे बिजली के तार के संपर्क में आ गयी।
इस दुर्घटना में लक्ष्मी कुमारी की मौके पर ही मौत हो गयी। सूत्रों ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।